बिहार चुनाव से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। चारा घोटाले में लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सीबीआई ने चुनौती दी थी। झारखंड हाईकोर्ट ने नवंबर 2014 में लालू को राहत देते हुए उन पर लगे कुछ आरोप हटा दिए थे। इनमें उन धाराओं के तहत लगे आरोप भी शामिल थे, जिनमें दोषी साबित होने पर लालू के केस की दोबारा सुनवाई नहीं हो पाती। सीबीआई कोर्ट ने पिछले साल 30 सितंबर को लालू को चारा घोटाले में दोषी ठहराया था। उन्हें चाईबासा खजाने से गैर कानूनी रूप से 37.7 करोड रूपये निकालने का दोषी ठहराया गया था।आपको बता दें कि चारा घोटाला वो घोटाला है जिसमें पशुओं को खिलाये जाने वाले चारे के नाम पर 950 करोड रूपये सरकारी खजाने से फर्जीवाड़ा करके निकाल लिये गये।सरकारी खजाने की इस चोरी में अन्य कई लोगों के अलावा बिहार के तत्कालीन मुख्यमन्त्री लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमन्त्री जगन्नाथ मिश्र पर भी आरोप लगा। इस घोटाले के कारण लालू यादव को मुख्यमन्त्री के पद से त्याग पत्र देना प़डा था। यह घोटाला 1996 में हुआ था लेकिन जैसे-जैसे जांच हुई इसकी पर्ते खुलती गयीं और लालू यादव व जगन्नाथ मिश्र जैसे कई सफेदपोश नेता इसमें शामिल नजर आये।अब एक बार फिर लालू यादव के लिए मुश्किलें बढ़ गई है।