आप के अंदर अंतर कलह - सीएम दिये इस्तीफा

March 04, 2015 | 01:45 PM | 38 Views
arvind_kejriwal_ersigns_niharonline

आम आदमी पार्टी में बढ़ती अंतर्कलह से आहत सीएम केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी व्यस्तता को इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा है कि वह केवल दिल्ली पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए ही यह कदम उठाया है, क्योंकि दोनों जिम्मेदारियां निभाना मुमुकिन नहीं हो रहा है।लिहाजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को यह लिखित इस्तीफा भेज दिया है।पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने भी पुख्ता करते हुए कहा कि केजरीवाल ने इस्तीफे की पेशकश की है, जिस पर अब पीएसी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।बुधवार दोपहर दो बजे होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद के इस्तीफे पर चर्चा होगी। बैठक में शीर्ष नेतृत्व द्वारा चर्चा के बाद उनके इस्तीफे पर अंतिम निर्णय होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केजरीवाल के अलावा 20 सदस्य हैं, जो अब इस बाबत वोटिंग के जरिए फैसला करेंगे।प्रशांत भूषण बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।इस विवाद की वजह माने जा रहे योगेंद्र यादव ने अरविंद के इस्तीफे की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे पहले भी अरविंद ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को अपना इस्तीफा भेजा था, लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया था। केजरीवाल सच्ची राजनीति के प्रतीक हैं और उन्हें इस पद पर बने रहना चाहिए। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद के इस्तीफे पर बैठक में चर्चा होगी, लेकिन पार्टी में अनुशानहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले से पार्टी की किरकिरी हुई है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। पार्टी का मजाक बनाने की जरूरत नहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय