वाव...वंडर...मफ्लर मैन बन गये सुपर मैन

February 10, 2015 | 03:46 PM | 21 Views

खीमती सूट से मफ्लर मैन का ही क्रेज बढ गई है। आम आदमी पार्टी विजय शिखर प्राप्त करी है। पिछले वर्ष जिस दिन केज्रीवाल ने सीएम कुर्सी छोड दिये थे, ठीक उसी दिन (14 फरवरी) फिर से सीएम सीट पर बैठने वाले है। यह सब वहाँ के जनता के दिल में केज्री के लिये कितना क्रेजी है, उसका नजारा है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनावो में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी के सदस्यों को अहंकार न करने की हिदायत दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में आप की शानदार जीत के संकेतों को देखते हुए केजरीवाल ने दोपहर बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में इसे सच्चाई व ईमानदारी की जीत बताया। समर्थकों के पांच साल केजरीवाल के नारों के बीच उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है..सच्चाई और ईमानदारी की जीत है।जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं, तो वैश्विक ताकत भी आपकी मदद करती है। मध्य दिल्ली स्थित आप के दफ्तर में पार्टी के हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार इस तरह काम करेगी कि गरीब और अमीर, दोनों दिल्ली पर गर्व कर सकें।केजरीवाल (46) ने इसके बाद अपनी पत्नी सुनीता को भीड़ से परिचित कराया।उत्साहित समर्थकों ने पार्टी के झंडे व चुनाव चिह्न् झाड़ू हवा में लहराए।भीड़ से सुनीता का परिचय कराते हुए केजरीवाल ने कहा, यह मेरी पत्नी हैं। यदि इन्होंने मुझे सहयोग नहीं किया होता तो मैं कभी यह सब कर पाने में सफल नहीं होता। केजरीवाल ने जीत का श्रेय मतदाताओं और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को अहंकार न करने के लिए आगाह किया।उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार उनके अहंकार की वजह से हुई है। यदि हम भी अहंकार करेंगे, तो जनता हमें भी ऐसा ही सबक सिखाएगी।केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा, मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता।मैं बहुत छोटा आदमी हूं। यदि दिल्ली की दो करोड़ जनता साथ मिलकर काम करेगी, तो हम इसे ऐसा शहर बना सकते हैं, जिस पर गरीब और अमीर दोनों गर्व करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय