बाजपा की नहीं यह मोदी की हार है...

February 11, 2015 | 01:12 PM | 17 Views
Modi_amit_shah_sad_niharonline

भाजपा, कांग्रेस साफ - दिल्ली में आप आप आप...आम आदमी पार्टी की आंधी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के नतीजों में जीत के सारे रिकॉर्ड थोड दिये है। आप ने 54 प्रतिशत वोट हासिल कर के 67 सीटें जीती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधियों को उनपर हमले करने का एख बेहतरीन औजार उपलब्ध हुआ और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस मौके को भुनाने में किसी ने भी कोई करार नहीं छोडी। मोदी के धुर विरोधी जनता दल नेता नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह दिया कि जनता अहंकारियों को खारिज कर देती है।देश की जनता न्याय के साथ विकास चाहती है, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आप के शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई देते हुए कहा कि आप की भारी जीत घमंडी के लिए करारी हार है और अन्ना हजारे ने भी मोदी की हार करार दिया और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में उनके मुख्य सहयोगी रहे अरवींद केजरीवाल को जीत पर बधाई दी।मोदी साथ रहने वाले मित्र पक्ष नेताओ ने भी इस मौके का फायदा उठाया और कहा कि घणंड में चूर मोदी की जन विरोधी नीतियों और लोगों को नजरअंदाज करने की निस्कुंश शैली के खिलाफ लोगों ने एक शशखअत कमद उठाया है तथा केंद्र की सत्ता में आने के आठ महीनों के अंदर ही भाजपा सरकार को जनता ने नकार दिया है।भाजपा को दृढता से नकारने के लिये दिल्ली वासियों को बधाई दिये।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय