बिहार विधानसभा चुनाव सामने है ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़ना और पार्टी बदलना शुरू हो गया है। दरअसल चुनाव में मांझी की पार्टी हिंदूस्तान अवाम मोर्चा को बीजेपी ने 20 सीटें दी हैं। जहां एक तरफ इसे लेकर जदयू मांझी को निशाना बना रही है वहीं अब मांझी की पार्टी के अंदर ही नाराजगी शुरू हो गई है।खबर है कि हम पार्टी को बीजेपी द्वारा इतनी कम सीटें दिए जाने से नाराज पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
यादव ने यह कहते हुए पार्टी छोड़ी है कि मांझी को सीटों के नाम पर खैरात दी गई है।उन्हें मांझी द्वारा महज 20 सीटें स्वीकार कर लेने से उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ। सूत्रों के मुताबिक यादव पार्टी को राजग में मिली 20 सीटों में से अपने गुट के लिए कम से कम पांच सीटें मांग रहे थे जिसे मांझी ने स्वीकार नहीं किया। इसी से नाराज होकर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। यादव के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए पार्टी प्रवक्ता दानिश अली ने कहा है कि फिलहाल उनकी इस्तीफा पार्टी मुख्यालय नहीं पहुंचा है।