सीट बंटवारे के बाद नाराज एलजेपी

September 15, 2015 | 12:25 PM | 1 Views
chirag_paswan_bihar_election_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।इसी बीच एनडीए ने भी चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा कर दिया। लेकिन इस सीट के बंटवारे से एलजेपी नाराज दिख रही है। एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान का कहना है जिस फॉर्मूला के तहत सीटो का बंटवारा होना था वैसा नहीं हुआ। हालांकि सीटों के बंटवारे से एलजेपी अपनी नाराजगी छुपा रही है।

चिराग ने कहा कि पार्टी इस सीट के बंटवारे से नाराज नहीं है लेकिन हैरान जरूर है। सीटों के बंटवारे के हिसाब से बीजेपी 160 पर, एलजेपी 40 पर तो वहीं हम यानि जीतनराम मांझी की पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान ने कहा कि 40 सीट मिलने से पार्टी कार्यकर्ता भी नाखुश हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद के मुताबिक सीटें नहीं मिली। उन्होनें ने कहा कि हालांकि हम एनडीए गठबंधन में बने रहेंगे क्योंकि हमारे गठबंधन का मकसद नीतीश-लालू को हराना है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय