बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर काफी माथा-पच्ची के बाद आखिरकार एनडीए में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है। सीटों के बंटवारे का ऐलान करते हुए अमित शाह ने कहा कि 243 में से 160 सीटों पर बीजेपी, एलजेपी 40 पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 23 सीटों पर लड़ेगी। मांझी की पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सफल होगा। बिहार के विकास के लिए ऐसी सरकार चाहिए, जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर सके। हमारी सरकार विकास के वादे पूरे कर रही है। हम बिहार की जनता से अपील करते हैं कि एक मौका एनडीए को दे दीजिए। बिहार इतने सालों बाद भी विकास में पिछड़ा हुआ है कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता विकास के लिए मतदान करे। इसके लिए एनडीए को बहुमत देना बहुत जरूरी है। इससे पहले की मुलाकात के बाद हुए समझौते के बाद मांझी और शाह ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने कहा था कि सीटों को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है।