चर्चा में भड़क गये धर्मगुरुओं के बीच हुई मारपीट

September 14, 2015 | 01:57 PM | 1 Views
Om Ji Maharaj and Deepa Sharma nasty fight

स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां से जुडे विवाद पर रविवार शाम एक न्यूज चैनल पर चल रही एक कायर्क्रम के दौरान दो धर्मगुरुओं के बीच अजीब स्थिति बन गई और वह चर्चा मारपीट में बदल गई, यह कार्यक्रम में एक सीट पर बैठी धर्मगुरु महिला ने दूसरी सीट पर बैठे धर्मगुरु से के बीच तीखी बहस हो गई, क्योंकि यह चर्चा में की गई बातों से नाराज हुई साध्वी दीपा शर्मा ने हिंदू महासभा के ओमजी महाराज को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद ओमजी भी आपा खो बैठे और दीपा शर्मा पर हाथ उठा दिया। प्रोग्राम में ओमजी महराज राधे मां का बचाव करते हुए कहा, तुम राधे माँ की आलोचना कैसे कर सकती हो... पहले खुद को सुधार लो, जब राखी ने विरोध किया तो ओमजी बोले, मैं आपसे नहीं, कसी और से कह रहा हूँ , इनका इशारा दीपा की तरफ था, ओमजी दीपा की निजी जिंदगी के झगड़े और कुछ केस के बारे में बताने लगे, तभी दीपा उठी और ओमजी के पास पहुंची और उनके कांधा ठोकते हुए सीधे बात करने को कहा और थप्पड मार दिया। ओमजी ने भी पलटवार किया फिर दोनों में हाथपाई होने लगी और यह सब कुछ लाइव चलता रहा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय