स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां से जुडे विवाद पर रविवार शाम एक न्यूज चैनल पर चल रही एक कायर्क्रम के दौरान दो धर्मगुरुओं के बीच अजीब स्थिति बन गई और वह चर्चा मारपीट में बदल गई, यह कार्यक्रम में एक सीट पर बैठी धर्मगुरु महिला ने दूसरी सीट पर बैठे धर्मगुरु से के बीच तीखी बहस हो गई, क्योंकि यह चर्चा में की गई बातों से नाराज हुई साध्वी दीपा शर्मा ने हिंदू महासभा के ओमजी महाराज को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद ओमजी भी आपा खो बैठे और दीपा शर्मा पर हाथ उठा दिया। प्रोग्राम में ओमजी महराज राधे मां का बचाव करते हुए कहा, तुम राधे माँ की आलोचना कैसे कर सकती हो... पहले खुद को सुधार लो, जब राखी ने विरोध किया तो ओमजी बोले, मैं आपसे नहीं, कसी और से कह रहा हूँ , इनका इशारा दीपा की तरफ था, ओमजी दीपा की निजी जिंदगी के झगड़े और कुछ केस के बारे में बताने लगे, तभी दीपा उठी और ओमजी के पास पहुंची और उनके कांधा ठोकते हुए सीधे बात करने को कहा और थप्पड मार दिया। ओमजी ने भी पलटवार किया फिर दोनों में हाथपाई होने लगी और यह सब कुछ लाइव चलता रहा।