रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।बहन अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं।इस त्योहार को नेता भी खास अंदाज में मना रहे हैं।हम आपको बताने जा रहे की राजनीति रंग में रंगे ये किस तरह से मना रहे हैं रक्षाबंधन।
नरेन्द्र मोदीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर पूरे देश को बधाई दी। मोदी सभी भाई-बहनों को बधाई देते हुए ट्रवीट्रर पर लिखा, रक्षाबंधन के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें। मोदी ने इस पर्व को बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी के सरकारी आवास पर कुछ बच्चों और दूसरी जगहों से आई महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी। और रक्षाबंधन की बधाई दी।
राजनाथ सिंहः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बच्चों से अपने आवास पर राखी बंधवाई।इस दौरान राजनाथ सिंह के आवास पर कुछ बच्चे मौजूद थे जिन्होंने उनकी कलाई पर राखी बांधी।इस खास मौके पर राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी।
अरविंद केजरीवालःदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे।अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए केजरीवाल हरिद्वार गए हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। वह अपनी बहन के साथ इस त्योहार को मनाने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मैं सभी बहनों की सुरक्षा की कामना करता हूं। मैं अपनी छोटी बहन के साथ रक्षाबंधन मनाने हरिद्वार जा रहा हूं।
सुषमा स्वराजः रक्षाबंधन के मौके पर मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी रक्षाबंधन के रंग में दिखे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधने के साथ हीं इस मौके पर इन्होंने पूरे देश को भाई-बहन के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं।
सुषमा स्वराज ने रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए कहा कि यह हमारी परंपरा है कि भाई बहन की रक्षा करते हैं। मैं कामना करती हूं कि सभी लोग मिलकर काम करें और भारत को आगे ले जाएं। मैं पूरे देश को राखी के त्योहार की शुभकामनाएं देती हूं।