आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है। भाई-बहन के पवित्र प्यार के बंधन का दिन है आज। हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही है। रक्षाबंधन के मौके पर मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी रक्षाबंधन के रंग में दिखे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू की कलाई पर राखी बांधी। राखी बांधने के साथ हीं इस मौके पर इन्होंने पूरे देश को भाई-बहन के इस पर्व की शुभकामनाएं दीं।
सुषमा स्वराज ने रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुए कहा कि यह हमारी परंपरा है कि भाई बहन की रक्षा करते हैं। मैं कामना करती हूं कि सभी लोग मिलकर काम करें और भारत को आगे ले जाएं। मैं पूरे देश को राखी के त्योहार की शुभकामनाएं देती हूं।आपको बता दें कि वैसे तो रक्षा बंधन का त्योहार आज है लेकिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजे के बाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है भद्रा नक्षत्र की वजह से 2 बजे से पहले राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं है।