लालू ने प्याज को बताया ‘रूद्राक्ष माला‘

August 28, 2015 | 04:38 PM | 1 Views
lalu_prasad_yadav_niharonline

बढती प्याज की कीमत से आम जनता के साथ राजनेता भी परेशान हैं। एक तरफ सोशल साइट्स पर प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर मोदी सरकार का मजाक उड़ाया जा रहा है वहीं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्याज की लगातार बढती कीमत के बाद इसे रूद्राक्ष की माला बताया। लालू ने केंद्र सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्याज ‘रुद्राक्ष माला‘ की तरह महंगी हो गई है, ‘अच्छे दिन‘ में लोग प्याज खाना तक बंद कर चुके हैं।

                           लालू ने महंगाई के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्याज का भाव आसमान छू रहा है और दाल लोगों की थाली से गायब हो गई है। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन में गरीबों के पेट दिन-प्रतिदन पिचक रहे हैं।लालू ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों से वादा किया गया था कि विदेशों से कालाधन वापस लाकर हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे, अब पार्टी के अध्यक्ष ही उस वादे को जुमला बता रहे हैं। लालू ने अपने खास अंदाज में मोबाइल दिखाते हुए कहा कि भाजपा वाले इसका खूब गलत इस्तेमाल करते हैं, इससे बचना होगा। झूठमूठ का अच्छे दिन दिखाने वाली यही सरकार है।

लालू प्रसाद ने कहा कि जब से हम और नीतीश मिले हैं, भाजपा वालों का पेट फूल रहा है।आपको बता दें कि देश अधिकतर शहरों में प्याज की कीमत 70 से 75 रूपये किलो है। इससे आम जनता को काफी पेरशानी हो रही हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय