बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगभग तैयार है। एक तरफ जहां जेडीयू की सहयोगियी पार्टियों के बीच सीट का बंटवारा हो चुका है वहीं बीजेपी सीटों को लेकर अभी चुप्पी साधे हुए है। लेकिन अब एकसा लग रहा है कि बीजेपी के सहयोगी दलों के बीच सितंबर के पहले हफ़्ते तक सीटों का बंटवारा हो जाएगा।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मंत्री एम वेकैंया नायडू आज पटना पहुंच गये है।वेकैंया नायडू भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ आज की प्रस्तावित बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीतियों एवं सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक विस चुनाव में भाजपा 165-170 सीटों पर, लोजपा 40-45 पर, रालोसपा 20-25 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर सकती है। लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं हो जाती है तब तक इस मामले में पेंच फंसा ही माना जा सकता है।
इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की मतभेद की ख़बर से साफ़ इनकार किया है।हालांकि कुशवाहा ने जल्द सीट बंटवारे की बात पर ज़ोर दिया। इससे पहले रामविलास पासवान की एलजेपी और कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बीजेपी को 102 सीटों पर ही चुनाव लड़ने और बाक़ी की 141 सीटें सहयोगियों को देने की बात कही थी।