पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक मंच पर दिखाई दिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर केजरीवाल लोकसेवा अधिकार अधिनयम के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पटना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।मंच से केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला और बिहार की सीएम नीतीश का जमकर समर्थन किया। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें नीतीश से काफी कुछ सीखने को मिला है।
दिल्ली में अपने काम की खुद ही तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गर्मियों में अब किसी तरह की बिजली कटौती नहीं हो रही है। अगर कहीं ऐसा हो भी रहा है तो वह सिर्फ थोड़े वक्त के लिए तकनीकी समस्या की वजह से हो रहा है। ऐंटी करप्शन ब्रांच को लेकर हुए फैसले केंद्र सरकार के ‘गुंडागर्दी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रांच दिल्ली सरकार की है लेकिन चीफ की नियुक्ति केंद्र करता है।नीतीश का आभार जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही हमने ईमानदार और मेहनती अधिकारियों के लिए नीतीश जी से बात की, वह तुरंत तैयार हो गए।इससे पहले केजरीवाल को विरोध का भी सामना करना पड़ा। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थकों ने यहां उन्हें काले झंडे दिखाए। पुलिस ने विरोध करने वाले दो लोगों को हिरासत में भी लिया।