उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही सांप्रदायिक हिंसाओं के बारे में बडा खुलासा करते हुए एक खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सांप्रदायिक हिंसा के लिए बड़े-बड़े संस्थानों का हाथ है।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार सांप्रदायिक हिंसा में ज्यादातर पढ़े-लिखे नौजवान ही शामिल हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये हैं।
हाल ही में लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग के दौरान डीजीपी जगमोहन यादव ने खुफिया रिपोर्ट सामने रखी है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के नाम सामने आये हैं। इन संस्थानों के प्रोफेशनल्स ऐसे भड़काउ कंटेंट और आंकड़े लोगों के सामने सोशल मीडिया में फैलाते हैं जिसके चलते सांप्रदियक तनाव बढ़ता है।
बतादे कि हाल ही में सीएम अखिलेश यादव ने खुद सोशल मीडिया पर आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी। उन्होंने व्हाट्सएप का एक नंबर जारी करके लोगों को ऐसे भड़काउ तत्वों के बारे में जानकारी देने को कहा था।