बीजेपी देश में स्वतंत्र शासन चाह रही हैःनीतीश कुमार

October 29, 2015 | 12:53 PM | 1 Views
nitish-kumar-niharonline

बिहार में तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। एक तरफ बीजेपी तो दूसरी महागठबंन यानि जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी से उन्हे किसी तरह का कोई खतरा नहीं महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी पार्टी से कांटे की टक्कर नहीं है।

अगर बिहार में बीजेपी चुनाव जीत जाती है तो ऐसा गलती से होगा और बीजेपी की जीत देश को गढ्ढे में ले जाएगी। नीतीश ने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आए 17 महीने बीत चुके हैं लेकिन सरकार ने इस दौरान कुछ नहीं किया।

नीतीश ने कहा कि हमारे गठबंधन के सभी नेताआंे का एक वैल्यू पॉइंट बना जिसमें सबसे पहले वातावरण बना। निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच भी सामंजस्य हो गया और यही आज बीजेपी की परेशानी है। अब हारने के बाद बीजेपी नेताआंे के पास बाल नोचने का ही काम होगा। देश की बिहार पर नजर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश में स्वतंत्र शासन चाह रही है। कामकाज के बजाय वो देश पर कब्जा चाह रहे हैं। आप इतनी विदेश यात्रा कर रहे है तो कीजिए लेकिन उसमें भी फेल?

नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोग अच्छे दिन का कब तक इंतजार करते रहेंगे। लोग तो इस पर मजाक करने लगे है, चुटकुले बन रहे है अच्छे दिनों का।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय