वाव... चौथी बार भी नेतन्याहू के शानदार जीत

March 19, 2015 | 01:37 PM | 40 Views
Israel_netanyahu_won_niharonline

तमाम विरोध और दिक्कतों के बीच इजरायल में बुधवार के दिन आम चुनाव में प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी ने आश्चर्यजनक जीत दर्ज कराई है।नेतन्याहू लगातार चौथी बार गठबंधन सरकार बनाने का रास्ता खुल गया है। चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम ने कहा कि इजरायल में एक मजबूत सरकार बनाएंगे। नेतन्याहू ने चुनाव प्रचार में अंतिम वक्त पर फलस्तीनी राज्य संबंधी अपनी नीति को बदलने की बात कही थी।नौ साल तीन महीने से सत्ता पर काबिज नेतन्याहू यह कारनामा करने वाले इजरायल के पहले नेता हैं। इजरायल की केंद्रीय चुनाव समिति के अनुसार, नेतन्याहू की पार्टी लिकुड को 30 सीटें व 23 प्रतिशत वोट मिले हैं। उनके चिर प्रतिद्वंद्वी विपक्षी नेता इशाक हेजरेग की पार्टी जियानिस्ट यूनियन को 24 सीटें व कुल 19 प्रतिशत वोट मिले हैं। अरब दलों को 14 सीटें मिली है, वे तीसरे सबसे बड़े दल के तौर पर उभरे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को कुल 65.7 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इजरायल की आनुपातिक मतदान प्रणाली में आज तक कोई भी दल स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर पाया है।चुनाव के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में नेतन्याहू ने इजरायल के लोगों का ‘कल्याण और सुरक्षा’ सुनिश्चित करने की कसम खायी। यह कार्यक्रम यहूदियों के पवित्र स्थल ‘वेस्टर्न वॉल’ में आयोजित हुआ। पत्नी सारा के साथ उपस्थित, नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली नागरिकों का कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं सबकुछ करूंगा और ईश्वर की कृपा रही तो हम सफल और समृद्ध होंगे। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के लोगों ने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी डाली है उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि सभी अवसरों और ताकतों के विरूद्ध जाकर मुझे और मेरे सहयोगियों को चुनने के इस्राइली नागरिकों के फैसलों की मैं प्रसंशा करता हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय