मैं कभी नहीं की मोदी की तारीफ : जनार्दन द्विवेदी

January 22, 2015 | 04:48 PM | 28 Views

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के मामल में कांग्रेस द्विवेदी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। पार्टी ने द्विवेदी के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पार्टी की नाराजगी के बाद जर्नादन द्विवेदी अपने बयान से पलट गए हैं। द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मोदी की तारीफ में एक भी शब्द नहीं कहा। वह एक राजनीतिक नेता, छात्र एवं अध्यापक के रूप में भारतीयता का अर्थ अच्छी तरह जानते हैं। अपने ऊपर लगाये गये आरोप का कड़ा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से परंपरा तथा भारतीयता का ज्ञान नहीं लेना है।कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने गुरुवार को द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी भारतीयता के नजदीक नहीं हैं। मोदी के भाषण में कोई भारतीयता नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या धर्म परिवर्तन भारतीयता है। बता दें कि जर्नादन द्विवेदी ने बुधवार को वेबसाइट रेडिफ.कॉम को दिए एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि मोदी सामाजिक स्तर पर लोगों को समझाने में कामयाब रहे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय