गिरगिट जैसे बदल रहे राजनीति

February 02, 2015 | 05:40 PM | 18 Views

इसे कहते है वाह भई वाह.... बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी के खिलाफ मोर्चा खोलकर इस्तीफा देने वाले नरेंद्र टंडन ने सोमवार सुबह अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेजा, लेकिन उसके बाद शाह से मिल कर बातचीत करने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या बीजेपी में बढता विवाद थम गया है या नहीं। प्रदेश में पार्टी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने कहा था कि वह बेदी के व्यवहार से खफा हैं, उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इस बाबत पत्र भी भेजा था, लेकिन दिन ढलते-ढलते टंडन ने ठंडा होकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले राजनीति के रंग गिरगिट जैसे बदल रही है आलोचनीय अंश यह है कि बेदी को सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही पार्टी के अंदर विवाद शुरू हो गए थे, लेकिन अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के अंदर ऎसे किसी घमासान से साफ इनकार कर दिया था।टंडन ने किरण बेदी पर कार्यकर्ताओं से गलत व्यवहार का भी आरोप लगाया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय