राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गद्दी बचेगी या जाएगी इसका फैसला आज होगा।वसुंधरा आज नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेगी जहां वह पार्टी आलाकमान से मिलेंगी और पूरे मामले पर अपनी सफाई देंगी।वहीं ललित मोदी की मदद करने के मामले फंसीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में केंद्र सरकार के दो बड़े मंत्री उतर आए हैं।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका से दिल्ली आने के कुछ ही घंटे बाद मीडिया से कहा कि मंत्रिमंडल में कोई व्यक्ति दागी नहीं है।वहीं वेंकैया नायडू ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सर्वाधिक ईमानदार और पारदर्शी तरीके से काम कर रही है।उन्होंने आईपीएल के पूर्व प्रमुख की राजे द्वारा मदद को लेकर हो हल्ला करने के लिए कुछ नाखुश लोगों को जिम्मेदार ठहराया।हालांकि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी मामले में चैतरफा घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर केंद्र सरकार के तेवर कड़े नजर आ रहे हैं।पार्टी वसुंधरा मामले में सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।पार्टी सूत्रों के अनुसार सरकार और पार्टी की ओर से किए गए बचाव के बावजूद नए तथ्य सामने आने के बाद वसुंधरा से पूरे मामले में नए सिरे से स्पष्टीकरण मांगा गया है।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसुंधरा मामले पर अपने अलग-अलग स्रोतों से फीडबैक भी ले रहे हैं।सूत्रों ने कहा है कि अगर सामने आए नए तथ्य सही पाए गए तो वसुंधरा का बचाव करना मुश्किल होगा।ललित मोदी के हलफनामे में वसुंधरा राजे के दस्तखत वाली खबर का राजस्थान सरकार ने खंडन किया है।