चीन के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा,उठाया लखवी मुद्दा

June 25, 2015 | 07:56 PM | 1 Views
sushma_swaraj_meets_wang_in_nepal_niharonline

अपने दो दिनों के नेपाल दौरे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री वांग येई से मुलाकात के दौरान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकिउर रहमान लखवी का मुद्दा उठाया।सुषमा ने भारत की ओर से विरोध प्रकट करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में लखवी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारत के प्रस्ताव का विरोध करने जैसी बातों से भारत-चीन का द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हो सकता है।इंटरनेशनल डोनर्स कांफ्रेंस से अलग हट कर चीनी विदेश मंत्री से मुकालत के दौरान सुषमा ने कहा कि लखवी कोई साधारण आतंकी नहीं है।वह मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है जिस हमले में 166 बेगुनाह लोग मारे गए थे।इस बारे में भारत के विदेश विभाग के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और चीन दोनों देश आतंकवाद से पीडि़त हैं।ऐसे में गुड ऐंड बैड टेरोरिस्ट में भेद करना उचित बात नहीं है।बताया गया है कि चीनी विदेश मंत्री वांग ने भारत को आश्वस्त किया है कि उनका देश किसी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है।वे इस मुद्दे को गंभीरता से देखेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय