इस मामले में लालू को भाजपा ने दी धमकी

October 03, 2015 | 04:34 PM | 1 Views
lalu_yadav_says_hindu_eats_beef_niharonline

दादरी में गौमांस को लेकर शुरू हुए मामले पर किये गए एक सवाल के जवाब लालू यादन के लिए भारी पड़ गई। क्योंकि सवाल की जवाब में लालू ने कहा था कि हिंदू भी गौमांस खाते हैं। मांग व गौमांस खाना अच्छी बात नहीं। इससे बिमारी होती है। कोई भी सभ्य आदमी मांस नहीं खाता है। लेकिन आरएसएस और बीजेपी इसे कम्युनलाइज कर कर रही हैं।

लालू के इस बयान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू बौरा गए हैं हिंदू गौपालक कभी गौमांस नहीं खाते। वोट के लिए लालू ने हिंदू को बदनाम क्यों कर रहे है। अपना बयान वापस लें नहीं उनके घर पर आंदोलन कर देंगे।

इसके बाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह साफ किया कि मैं ये नहीं कहा था कि हिंदू गौमांस खाते हैं। हिंदू बीफ खाते। कोई भी व्यक्ति राजनीति में जुबान समालकर बात करना चाहिए। वरना उसका परिणाम गंभीर हो जायेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय