दादरी में गौमांस को लेकर शुरू हुए मामले पर किये गए एक सवाल के जवाब लालू यादन के लिए भारी पड़ गई। क्योंकि सवाल की जवाब में लालू ने कहा था कि हिंदू भी गौमांस खाते हैं। मांग व गौमांस खाना अच्छी बात नहीं। इससे बिमारी होती है। कोई भी सभ्य आदमी मांस नहीं खाता है। लेकिन आरएसएस और बीजेपी इसे कम्युनलाइज कर कर रही हैं।
लालू के इस बयान पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू बौरा गए हैं हिंदू गौपालक कभी गौमांस नहीं खाते। वोट के लिए लालू ने हिंदू को बदनाम क्यों कर रहे है। अपना बयान वापस लें नहीं उनके घर पर आंदोलन कर देंगे।
इसके बाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह साफ किया कि मैं ये नहीं कहा था कि हिंदू गौमांस खाते हैं। हिंदू बीफ खाते। कोई भी व्यक्ति राजनीति में जुबान समालकर बात करना चाहिए। वरना उसका परिणाम गंभीर हो जायेगा।