कुछ वर्षों से सूखा पड़ने से महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में किसान आत्महत्या कर चुके है। इसे रोकने के लिये राज्य सरकार ने जलयुक्त शिवर अभियान नाम से एक योजना प्रारंभ की है। इस योजना में लगभग 25 हजार गांवों को शामिल किया गया है जो सूखे का कहर झेल रहे हैं।
जानकार सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के किसानों की मदद के लिए राज्य के लोगों ने 400 करोड़ रुपए दिये हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जुलाई में अपने जन्मदिन पर लोगों से किसानों की मदद की अपील की थी। मीडिया से प्राप्त समाचारों के अनुसार सीएम ऑफिस ने कहा कि अब तक 400 करोड़ रुपए का फंड जमा हो चुका है। इस योजना के मुताबिक आगामी वर्ष 2019 तक इन गांवों को सूखा मुक्त किया जाएगा। यहां पानी के इंतजाम किए जाएंगे।