आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के गौमांस वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई। लालू ने लोगों से अपील की कि वो गौमांस नहीं खाएं। इसी दौरान लालू ने ये भी कह डाला कि कुछ हिंदू भी गौमांस खाते हैं। इस बयान के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते कहा है कि लालू अपना बयान वापस लें नहीं तो उनके घर से आंदोलन शुरू करेंगे।
गिरिराज सिंह ने लालू के बयान पर हमला करते हुए कहा कि कोई हिंदू गौमांस नहीं खाता।गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू बौरा गये है, हिन्दू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते। गिरिराज सिंह ने लालू के इस बयान को वोट की राजनीति करार देते हुए कहा कि वोट के लिए हिन्दू को बदनाम न करे। शब्द वापिस ले नहीं तो उनके घर से आन्दोलन शुरू कर दूंगा।
गिरिराज के विरोध के बाद लालू अपने बयान से पलटते नजर आए। उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुओं के बारे में ऐसा नहीं कहा है। लालू ने कहा कि वे बीफ की बात कर रहे हैं ना कि गौमांस की बात कर रहे।लालू ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।