कमर में रिवाल्वर लटकाकर मासूमों के बीच पहुंचे मंत्री

March 30, 2015 | 03:53 PM | 38 Views
Girish_Mahajan_with_Gun_niharonline

सत्ता की हनक जब सिर चढ़ जाए तो बर्बादी और बदनामी करवा कर दम लेती है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन के बच्चों के एक कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर जाने के विरोध में सोमवार के दिन महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाण प्लास्टिक की बंदूक़ लेकर पहुंच गए। आव्हाण ने प्लास्टिक की ये बंदूक़ विरोध के तौर पर सीएम फड़णवीस को दे दी। आव्हाण ने सवाल उठाया कि इस सरकार के मंत्री क्या अब बंदूक़ का डर दिखाकर अपना काम करवाएंगे। सोमवार इस मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा भी हुआ।जानकार सूत्रों के अऩुसार शनिवार शाम महाजन जलगांव जिले में मौजूद मूक बच्चों के स्कूल में शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मंत्री जी जैसे ही भाषण देने के लिए खड़े हुए उनकी कमर में बंधी रिवाल्वर नजर आई।मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वो रिवाल्वर साथ लेकर क्यों आए हैं तो महाजन ने जवाब दिया आत्मसुरक्षा के लिए पिछले 25 साल से छोटा रिवॉल्वर रख रहा हूं। रिवॉल्वर लाइसेंसी है, इसमें कुछ गैरकानूनी नहीं है।मैं काफी घूमता हूँ, इसलिये अपनी सुरक्षा के लिये रिवाल्वर रखा हुआ था और मैंने जानबूझ कभी पब्लिक में इसे नहीं दिखाया, ना ही आज तक इसका प्रयोग किया।"गिरीश महाजन राज्य सरकार के कद्दावर मंत्री हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 1/3 की सुरक्षा दी गई है, इसके तहत उनके साथ एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल हमेशा तैनात रहते हैं। महाजन व्यवहार पर विधान परिषद के नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने कहा- मंत्री को यह तो समझना चाहिए कि वह बच्चों के बीच इस तरह हथियार का प्रदर्शन करने से पहले सोंचना ता कि यह किस्सा कहां तक पहुंच सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय