मंत्रीजी की नज़र गिरी कैमरे पर - स्टोर को लगी सील

April 04, 2015 | 03:50 PM | 161 Views
Smruti_Irani_goa_trail_room_case_niharonline

गोवा में फैब इंडिया के चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़े जाने के मामले की जांच तेज कर दी गई है. इस केस में गिरफ्तार आरोपियों की शनिवार को गोवा के महापूसा कोर्ट में पेशी हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अभी इन दिनों अपनी गर्मियों की छुटियाँ मनाने के लिए गोवा में आई हुई है। वंह यंहा एक शोरूम में किसी काम से गई तो वहां चेंजिंग रूम में उनकी नजर एक खुफिया कैमरे पर पड़ी। ईरानी ने इसकी शिकायत तुरन्त पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दायर कर लिया है। स्मृति ईरानी कंडोलिम के फैबइंडिया स्टोर में शॉपिंग करने के लिए गई थीं, उन्होंने तत्काल एक स्थानीय विधायक माइकल लोबो को बुलाया, जिन्होंने मामला रिकॉर्ड करवा दिया है। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि कैमरा ट्रायल रूम में नहीं, बल्कि बाहर लगा था. वकील ने कहा कि इसे खुफिया कैमरा नहीं कहा जा सकता है, न ही इसके पीछे कोई आपराधिक मंशा थी. स्टोर के 4 कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब फैब इंडिया के आला अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ की जानी है. स्मृति ईरानी ने चेंजिंग रूम में पकड़ा खुफिया कैमरा के खुलासे के बाद गोवा से दिल्ली तक खलबली मची हुई है. मामला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से जुड़ा है, इसलिए गोवा सरकार भी हरकत में है. गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सजा मिलेगी. पारसेकर ने दूसरे शो रूम की जांच के भी आदेश भी दे दिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टोर को सील कर दिया है. पुलिस ने बताया कि उत्तरी जिले की पुलिस ने स्टोर की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. यह स्टोर तटीय इलाके में स्थित है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय