अरे यारो... धूप से ज्यादा सूट की गर्मी

February 18, 2015 | 11:17 AM | 43 Views
modi_suit_auction_niharonline

सूरत में बुधवार सुबह प्रारंभ होने वाली नीलामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो चर्चित सूट भी रखा जाएगा, जिसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पहना था। इस सूट की सबसे खास बात ये है कि इस पर प्रधानमंत्री का नाम नरेंद्र दामोदार दास मोदी लिखा हुआ है। कुछ लोग इस सूट की कीमत दस लाख बता रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जनता के सामने सच्चाई आने के बाद छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। सूट की नीलामी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने पीएम मोदी से पूछा है कि जब उन्हें ये तोहफे में मिला, तब उसे राष्ट्रीय कोष में जमा क्यों नहीं कराया। सुरजेवाला ने कहा कि सिर्फ एक बार पहनने के लिए दस लाख रुपये का सूट बनवाना और फिर उसे नी लाम कराना पब्लिसिटी स्टंट है। ऐसा करने से मोदी के धनपति कनेक्शन की गंभीरता कम नहीं हो पाएगी। कॉंग्रेस नेता मोदी से सवाल किया है कि मोदी जी अब सूट की नीलामी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहे हो क्या, इतना महंगे सूट का गिफ्ट लिये क्यूँ, अपने नाम का महंगा सूट अगर ले भी लिया था तो पहना क्यों था, देश के मुखि‍या होने के नाते तोशाखाने में जमा कराने के बजाय वो गुजरात में कैसे नीलामी करे, अब आप वहां के सीएम नहीं, देश के पीएम हैं, इस पर ध्यान दीजिये। नेता ने आगे कहा कि अब जनता के सामने मोदी की सच्चाई आ चुकी है। जानकार सूत्रों के अनुसार पिछले नौ महिनों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहना उनके नाम की छपाई वाला विवादास्पद बंद गले के सूट समेत प्रधानमंत्री को मिले कुल 455 तोहफों की नीलामी होगी, इससे मिलने वाली रकम को प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान पर खर्च किया जाएगा।अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 25 जनवरी को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई विशेष मुलाकात में पहने सूट की कीमत को लेकर विपक्ष ने मोदी पर खूब निशाना साधा था। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि सूट की कीमत दस लाख रुपए है। इस धारीदार सूट में पूरे कपड़े पर अंग्रेजी में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय