वहॉं पर यह पीएमों के बीच वार्ता नहीं होती

September 16, 2015 | 11:15 AM | 3 Views
modi_nawaz_no_meeting_niharonline

अमेरिका के न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा का 70वां अधिवेशन अागामी सप्ताह शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन में भागीदारी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ अगले हफ्ते न्‍यूयॉर्क पहुंचेंगे। लेकिन मोदी और  शरीफ के बीच द्विपक्षीय वार्ता की कोई संभावना नहीं है। 
अमेरिका की ओर से भी इस पर बयान दिया गया है। यहां के स्‍टेट डिपार्टमेंट के स्‍पोक्‍सपर्सन जॉन किर्बी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दे हैं, जिन्हें दोनों को मिलकर सुलझाना चाहिए और अमेरिका का दोनों नेताओं के बीच बातचीत को प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेदों को सार्वजनिक रूप से हस्तक्षेप करने की अनिच्छा के बावजूद अमेरिका दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने में सक्रिय रूप से शामिल था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय