अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीके थुंगन को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई है।कोर्ट ने 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।कुछ दिनों पहले ही कोर्ट ने नगालैंड के सिंचाई प्रोजेक्ट में धांधली के मामले में पीवी नरसिंह राव की सरकार में राज्यमंत्री रहे थुंगन, ताली एओ,सी संगीत और महेश माहेश्वरी को आपराधिक साजिश रचने और धोखा देने जैसे आरोपों में दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था।थुंगन 1975 से 1979 तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।सीबीआई ने 1998 में इस मामले में केस दर्ज किया था। 2003 में सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी।उसमें थुंगन समेत 10 लोगों के नाम शामिल थे।सीबीआई ने आरोप लगाया था कि सरकारी फंड को डायवर्ट करने के लिए माहेश्वरी के साथ मिलकर थुंगन ने थानू थुंगन नाम से एक बैंक खाता खुलवाया जबकि इस नाम का कोई शख्स नहीं था।