पंजाब आतंकी हमले को लेकर लोकसभा में हंगामा

July 27, 2015 | 02:23 PM | 2 Views
Uproar_in_Parliament_over_the_terrorist_attacks_in_Punjab_niharonline

पंजाब में आतंकी हमले के मुद्दे ने लोकसभा को अपनी जद में ले लिया है।पंजाब के सांसदों ने गुरदासपुर आतंकी हमले को आंतरिक सुरक्षा और सौहार्द के लिए बड़ा खतरा बताया।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाद में सरकार की ओर से बयान देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है,लेकिन यह राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर संभव नहीं है।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब हम पड़ोसी मुल्क से अच्छे रिश्ते चाहते हैं तो लगातार सीमा पार से आतंक की घटनाएं क्यों हो रही है।हम अपनी ओर से कभी पहले हमला नहीं करेंगे लेकिन अगर हम पर हमला होता है या ऐसी कोई वारदात होती है तो हम चुप भी नहीं बैठेंगे।हम माकूल जवाब देंगे। गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है लेकिन यह शांति राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर नहीं हो सकती।इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही को हंगामे के कारण कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा था।सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद गृह मंत्री ने बयान दिया।वहीं राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई।ललित मोदी और व्यापम मामले को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी दल ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज,राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापम मामले में शिवराज के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय