दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे से मुलाकात की।इस दौरान अन्ना ने केजरीवाल को प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से सुलह करने की सलाह दी।दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में दोनों के बीच चली करीब पचास मिनट की बातचीत में अन्ना ने कई मामलों में केजरीवाल के समक्ष अपनी नाराजगी प्रकट की।अन्ना ने कहा कि प्रशांत और योगेंद्र यादव दोनों पुराने साथी हैं भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय से हमारे साथ जुड़े रहे हैं इसलिए उन्हें पार्टी से नहीं निकालना चाहिए था।वहीं दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए कार्यों के बारे में अन्ना को जानकारी दी।इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में अन्ना ने कहा कि योगेंद्र यादव और प्रशांत को पार्टी से बाहर किए जाने को गलत ठहराते हुए केजरीवाल के फैसले की निंदा की।अन्ना ने कहा कि मतभेदों को बातचीत के जरिए दूर किया जा सकता है।हर समस्या का समाधान संभव है इसके लिए हर किसी को गलतफहमी के दौरान बातचीत के जरिए समाधान तलाशने चाहिए।दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे विवाद को लेकर को अन्ना ने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र को शांतिपूर्वक सभी मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए।