क्या... मोदी जायेंगे पाकिस्तान?

March 09, 2015 | 03:54 PM | 40 Views
sartaj_aziz_modi_visit_pak_niharonline

विदेशी मामलों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहाकार सरताज अजीज ने रविवार के दिन इस्लामिक देशों के छठे थिंक टैंक फोरम के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के बाद अजीज ने संवाददाताओं को बताया, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष आयोजित होने वाले दक्षेस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए निश्चित तौर पर पाकिस्तान आएंगे।पाकिस्तान वर्ष 2016 में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन में इस संघ के सदस्य देशों- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को आमंत्रित किया जाएगा। डॉन न्यूज ने भारत-पाक संबंधों के मुद्दे पर अजीज के हवाले से कहा कि जब भी वार्ताएं शुरू होंगी, साझा हित के सभी मुद्दों को इसमें शामिल किया जाएगा।विदेश सचिव एस जयशंकर ने अपनी सार्क यात्रा के तहत तीन मार्च को पाकिस्तान की यात्रा की थी और अपने समकक्ष एजाज चौधरी से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने दक्षेस पर भारतीय नेतृत्व की उम्मीदों और सभी पड़ोसी देशों के साथ एक सहयोगात्मक संबंध विकसित करने के उसके संकल्प की जानकारी दी।अजीज ने कहा कि हालांकि भारतीय विदेश सचिव की यात्रा से दक्षेस का एजेंडा जुड़ा था, फिर भी दोनों पक्षों ने इस अवसर का इस्तेमाल द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए किया। उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच विश्वास की कमी को एक बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि अगर धीरे-धीरे विश्वास की बहाली हो जाती है तो अन्य मुद्दों पर प्रगति होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय