पप्पू ने बोला कुत्तों को पढाने लायक नहीं यह शिक्षक

September 30, 2015 | 01:57 PM | 4 Views
pappu_yadav_controversial_speech_niharonline.jpg

मंगलवार को साहेबपूर कमाल व बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शिक्षकों को लेकर एक विवादिक बयान दिया है। उन्होंने बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यहां के सरकारी स्कूलों में शिक्षक कुत्तों को भी पढ़ाने लायक नहीं हैं। इतने पर ही नहीं रुके पप्पु ने कहा कि यदि वे सत्ता में आए तो शिक्षकों की सैलरी 50,000 रुपये से ऊपर होगी। उन्हें कुत्तों की तरह खाने के लिए तरसना नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके लिए पप्पू ने एक शर्त रखते हुए कहा शिक्षकों को यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा देनी होगी।

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल की जनसभा में पप्पू यादव ने चुनावी वादे किए और बिहार में जमकर दलाली चल रही है। यदि उनकी पार्टी जन अधिकार पार्टी को ताकत मिली तो दलाल बिहार छोड़कर भाग जाएंगे। मेरी लड़ाई गरीबों, दलितों एवं दबे-कुचले को वास्तविक न्याय दिलाने के लिए नेताओं तथा भ्रष्ट अधिकारियों से है। मैं सत्ता में आया तो तीन दिन के अंदर वास्तविक परिवर्तन लाऊंगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय