पंचतत्व में विलीन हुई शुभ्रा मुखर्जी

August 19, 2015 | 02:00 PM | 2 Views
Pranab_Mukherjee_wife_Suvra_dies_funeral_niharonline

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का पंचतत्व में विलीन हो गईं। इनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित बिजली चालित शमशान गृह में किया गया। अंतिम संस्कार में पति प्रणब मुखर्जी, उनके बच्चे-शर्मिष्ठा, अभिजीत और इंद्रजीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंचीं।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में अंति संस्कार के दौरान मौजूद रहीं।शुभ्रा मुखर्जी का निधन 18 अगस्त को हुआ था। वो  8 अगस्‍त से अस्‍पताल में भर्ती थीं।तबीयत बिगड़ने के कारण उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी को देखने कैंटोमेंट क्षेत्र स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्टिपल गए थे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।शुभ्रा मुखर्जी को श्वास संबंधी परेशानी के साथ वो दिल की भी मरीज थीं। आपको बता दें कि 7 अगस्त को दिल्ली में जब शुभ्रा मुखर्जी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तो उस वक्त राष्ट्रपति ओडिशा के दौरे पर थे। जानकारी मिलते ही वे दौरा बीच में ही छोड़ दिल्ली लौट आए थे। मुखर्जी के साथ गई उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी वापस लौट आए थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय