दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस आप के 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जब आप विधायकों के रिकॉर्ड की जांच की तो कई विधायकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने 21 विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज करने की तैयारियां शुरू की।बताया जा रहा है कि इन 21 विधायकों में कुछ विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर केंद्र और दिल्ली सराकर के बीच नई लड़ाई छिड़ सकती है।आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है और दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन लाने की मांग पुरानी है।आप सरकार से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी दिल्ली पुलिस को राज्य सरकार के अधीन लाने की मांग उठा चुकी है।अगर पुलिस आप विधायकों के खिलाफ चार्जशीट दायर दायर करती है तो जहां बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाएगी वहीं आप भी केंद्र द्वारा राज्य सरकार पर निशाना साधने का मुद्दा उठाएगी।आपको बता दें कि जब से आप सरकार सत्ता में आई कई मौके पर दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के तल्ख रिश्तों की बात सामने आई है।दिलचस्प बात ये है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 6 मामलों में पुलिस पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।इनमें से एक मामले में चार अगस्त को पटियाला हाऊस कोर्ट में आरोप तय होने पर सुनवाई भी होनी है इसके अलावा उनके खिलाफ दो मामलो में पुलिस की जांच अभी भी जारी है।