सुप्रिम से मिली मनमोहन को बडी राहत

April 01, 2015 | 03:37 PM | 79 Views
SC_Stays_Summons_for_Manmohan_Singh_niharonline

कोयला घोटाले मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बडी राहत मिली है।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विशेष अदालत से जारी समन पर रोक लगा दी है. अब मनमोहन सिंह को आरोपी के तौर पर 8 अप्रैल तक कोर्ट में पेश नहीं होना होगा। सीबीआई की विशेष अदालत ने 11 मार्च को मनमोहन सिंह को बतौर अभियुक्त समन भेजा था और उन्हें 8 अप्रैल को कोर्ट में हाज़िर होने को कहा था। मनमोहन सिंह ने निचली अदालत के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।कोर्ट ने समन पर स्टे देते हुए सीबीआई से अगले तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार ने संवाददाताओं से कहा, कोयला घोटाले से जुड़े मुख्य कानूनी मुद्दे पर पहले सुप्रीम कोर्ट फैसला देगा, उसके बाद ही ट्रायल कोर्ट की आगे की कार्यवाही होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय