अपने विवादित बयानों से हमेशा पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर लगता है। साक्षी महाराज ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में बीजेपी हारती है तो यह मोदी या अमित शाह की हार नहीं होगी, यह पूरे बिहार की हार होगी। साक्षी ने अब पार्टी के लिए यह कहकर परेशानी बढ़ा दी है।
महाराज ने कहा कि बिहार को यह मालूम होना चाहिए कि उसे 'कैंसर' है और उसे तुरंत 'सर्जरी' की जरूरत है, अगर उसे विकास की जरा सी भी उम्मीद है।
चुनावी सर्वे के मुताबिक साक्षी ने कहा कि उन्हें एक ऐसी रिपोर्ट मिली है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की हार के आंकड़े सामने आ रहे है। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि हम बिहार में चुनाव हार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वह पूरे बिहार की हार होगी, न कि नरेंद्र मोदी या अमित शाह की। मोदी और अमित शाह जैसे लोग बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं पर बिहार उठना नहीं चाहता तो यह उसका दुर्भाग्य होगा।
साक्षी महाराज ने माना कि उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों बीजेपी के लिए जीतने के लिहाज से मुश्किल राज्य हैं।उन्होंने बताया कि ये ऐसे राज्य हैं जो जाति से ऊपर नहीं उठना चाहते। बिहार में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है।