उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव में बूथ कैप्चरिंग के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और प्रोसेसिंग एन्ड कांस्ट्रक्शन को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पैकफेड) के अध्यक्ष तोताराम समेत 15 लोगों के खिलाफ मैनपुरी के बेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
तोताराम यादव यूपी के पैक्सफैड के चेयरमैन भी हैं। इसके बाद भी वो मैनपुरी के बेवर ब्लॉक से ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार 13 अक्टूबर को दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान तोताराम अपने सहयोगियों के साथ बेवर ब्लॉक के एक बूथ में घूसे और जमकर धांधली की। हैरानी की बात ये रही कि पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका नहीं बल्कि चुपचारप देखते रहे।
तोताराम इन दिनों में अपनी बेतुके बयानों की वजह से विवादों में बने रहते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे इस घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने बेतुका जवाब ही दिया और कहा कि मैं तो कभी घड़ी नही पहनता ये आदमी घड़ी पहने है। मैं चुनाव के दौरान किसी भी बूथ पर नहीं गया। यह वायरल वीडियो विपक्षियों की साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है।