बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन नेताओं की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कम नहीं हो रही है। बयानबाजी के दौर में बीजेपी नेता सुशील मोदी भी शामिल हो गए हैं। सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर जमकर जुबानी हमला किया है।
सुशील मोदी ने लालू के साथ रैली के दौरान हुए हादसों का जिक्र करते हुए कहा कि कभी लालू प्रसाद का मंच टूटता है, तो कभी उनके ऊपर पंखा गिरता है। फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगलराज, गोमांस खाने का समर्थन और ब्राह्मणों को खुलेआम गाली देने के पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है। देवी मां का लॉकेट किसी पथभ्रष्ट को नहीं बचा सकता।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मोतिहारी में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर लालू प्रसाद यादव के उनर पंखा गिर गया था। इस वजह से उनके हाथ में हल्की चोट भी आई थी। इसी हादसे पर सुशील कुमार मोदी ने कटाक्ष किया है। सुशील कुमार ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया। जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे।