बिहार के चुनावी महासंग्राम में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष रामचंद्र यादव और उनके पीए के खिलाफ पटना पुलिस ने गिरफ्तारी का वॉरंट जारी किया है। पुलिस की जांच में टिकट के लिए पैसे लेने की बात कही है। इधर प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उधर सुरेंद्र यादव के खिलाफ ठेकेदार से रंगदारी का आरोप सही पाया गया है, जिससे इनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया है।
रामचंद्र यादव पर वैंकटेश नामक शख्स ने टिकट के बदले 10 लाख रुपए लेने आ कारोप लगाया था। इस पर रामचंद्र का कहना था कि वो गरीब के बच्चे हैं, इसलिए उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया। रामचंद्र यादव ने चुनाव आयोग से पूरे मामले की जांच कराने की बात कही थी। उसके बाद पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए हैं, तो उनकी मुश्किलें दुगुनी हो गई हैं।
सपा कार्यकर्ता वेकटेंश प्रसाद ने गया जिले के टेकारी विधानसभा सीट का उम्मीदवार बनाने के एवज में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद यादव और पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पर 10 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है।