चुनावी मौसम में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। चुनावी सरगर्मियें के बीच सूखे के मुद्दों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने पीएम को घेरा है। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरों पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है।
नीतीश ने ट्वीट कर कहा कि देश के 614 जिलों में से 302 जिले सूखाग्रस्त हैं और मोदी जी लगातार बड़े-बड़े दावे करने के साथ विदेश यात्रा में व्यस्त हैं।नीतीश कुमार ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में कृषि मंत्री कहां हैं? इससे पहले मुख्यमंत्री ने आरक्षण के मामले को लेकर मोदी पर हमला बोला। चुनावी मौसम में नीतीश ने ट्रवीट कर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।
वहीं दूसरी ओर लालू ने भी पीएम मोदी के वादों को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश की है। लालू ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा। वादे हैं, वादों का क्या, चुनाव जीत गए उसके बाद तू कौन और तेरा क्या।