सपा के नेता अक्सर अपने बेतूके बयान के लिए सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक शाकिर अली एक बार फिर महिलाओं को लेकर कुछ ऎसा ही बयान दे डाला है। दरअसल शाकिर अली से देवरिया में पुलिस चैकी फूंके जाने के मामले में सवाल किया तो विधायक ने कहा कि महिलाएं अगर पुलिस चैकी फूकेंगी तो क्या हम उनका चुम्मा लेंगे।विधायक के इस बयान के बाद बवाल मच गया है।
आपको बता दें कि देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत गई थी। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा मचा दिया। गुस्साई भीड़ ने मंडुआडीह पुलिस चैकी में आग लगा दी थी। इस मामले में अब तक तीन सौ ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर बेकसूरों का उत्पीड़न कर रही है।वहीं भाजपा नेता और देवरिया के प्रभारी रमेश सिंह ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा विधायक का बयान सपा के नजरिए का परिचायक है। इस पर सपा नेतृत्व को सफाई देनी चाहिए था विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
ऐसा पहली बार नहीं जब शाकिर अली चर्चाओं में आएं हो। इससे पहले भी दबंग शाकिर अली विधायक का चुनाव जीतकर जब पहली बार देवरिया पहुंचे तो उन्होंने प्लेटफार्म पर ही घोड़े की सवारी की थी। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह ने स्वागत समारोह में सादगी बरतने की बात कही थी, बावजूद इसके शाकिर अली ने शक्ति प्रदर्शन किया।