व्यापमं ने शर्म से सिर झुका दियाःशांता कुमार

July 21, 2015 | 11:51 AM | 2 Views
Shanta_kumar_writes_letter_to_amit_Shah_niharonline

व्यापमं घोटाला मामले में बीजेपी को पार्टी के अंदर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है।पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शांता कुमार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।10 जुलाई को लिखी गई इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि व्यापमं घोटाले के कारण राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक बीजेपी शासित राज्यों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।इसके चलते पार्टी का सिर शर्म से झुका है।शांता कुमार ने लिखा है कि व्यापमं के कारण बीजेपी का कार्यकर्ता सिर झुकाकर चल रहा है।उन्होंने लिखा है कि पार्टी सरकार की उपलब्धियों का जश्न मना रही है लेकिन व्यापमं और अन्य विवादों के चलते इन कारनामों पर पानी फिर गया।शांता कुमार ने सुझाव दिया है कि पार्टी में एक आंतरिक लोकपाल का गठन होना चाहिए। इसका मकसद यह है कि ये सदस्य सत्ता में बैठे लोगों की गलतियां बता सकें।पहले भी शांता कुमार ने गुजरात दंगों और बीएस येदियुरप्पा पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर चिट्ठी लिख चुके हैं।गुजरात दंगों पर बयान देने के बाद तत्कालीन वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री के पद से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय