‘ठुल्ला‘ कहने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज

July 20, 2015 | 01:04 PM | 3 Views
arvind_kejriwal_niharonline

दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन कॉन्स्टेबलों ने शिकायत दर्ज कराई है।केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हरविंदर ने दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।दिल्ली नॉर्थ के डीसीपी मधुर वर्मा ने ट्विटर पर केजरीवाल पर तंज कसा है।उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है,जिसमें चार साल की एक बच्ची को बचाने की बात की गई है।@DCP_North_ Delhi ने लिखा है,ठुल्ला कहे जाने वालों में से एक ने 4 साल की खुशबू को कमला नगर से बचाया और उसकी मां को सुरक्षित लौटा दिया। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लाजपत नगर थाने में तैनात सिपाही अजय कुमार तनेजा ने भी केजरीवाल के खिलाफ लाजपत नगर थाने में मानहानि का केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि जिस वक्त सीएम का यह इंटरव्यू आ रहा था, वह अपने बच्चे के साथ बैठे थे।जैसे ही केजरीवाल ने इस शब्द का इस्तेमाल किया,उनके 12 साल के लड़के ने पूछा,ठुल्ला किसे कहते हैं?शिकायत करने वाले कॉन्स्टेबल का आरोप है दिल्ली पुलिस के लिए इस्तेमाल की गई भाषा से उसे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।एक पुलिसवाले ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि केजरीवाल की इस टिप्पणी से पुलिसवालों का मनोबल टूटा है।केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान घूस लेने वाले पुलिसकर्मियों को ठुल्ला कहा था।उन्होंने कहा था कि दिल्ली पुलिस का कोई ठुल्ला अगर रेहड़ी-पटरी वालों से पैसे मांगेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय