सिंगापुर के प्रथम पीएम का निधन

March 23, 2015 | 02:20 PM | 76 Views
Singapore_s_First_PM_Lee_Kuan_Niharonline

सिंगापुर के संस्थापक एवम् प्रथण प्रधानमंत्री ली कुआन यू का 91 वर्ष की उम्र में सोमवार के दिन गंभीर निमोनिया के निधन हो गया। उन्होंने आधी सदी से अधिक समय तक देश की राजनीति में अपना प्रभउत्व बनाए रखा और पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को एक वैश्विक व्यापार एवं वित्तीय शक्ति में तब्दील कर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि कुआन पांच फरवरी से अस्पताल में एडमिट थे. 28 फरवरी को उनकी हालत में 'थोड़ा सा सुधार' हुआ था, लेकिन 17 मार्च को तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार कुआन कुछ महीनों से तबियत खराब होने की वजह से सार्वजनिक और अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत भी नहीं कर पा रहे थे, वह नवम्बर में आखिरी बार पीपुल्स एक्शन पार्टी की 60वीं वर्षगाठ के जश्न और नवम्बर में ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में ट्री प्लान्टिंग डे में देखे गए थे।उन्होंने तनजोंग पैगार जीआरसी (ग्रुप रिप्रसेंटेशन कांस्टिट्यूऐंसी) से सांसद के रूप में अगस्त 2014 में तनजोंग पैगार जीआरसी के राष्ट्रीय दिवस में भी शिरकत की थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय