श्रीनगर में लहराये गये पाकिस्तान के झंडे

September 25, 2015 | 03:19 PM | 2 Views
Srinagar_Peoples_wearing_Pakistani_flags_niharonline.jpg

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बकरीद की नमाज के बाद भीड़ ने पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेज पर पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों के घायल हुए है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ युवकों ने ईदगाह में नमाज के बाद भारत विरोधी नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराना शुरू कर दिया। इसे रोकने के लिए जैसे ही सुरक्षाबल आगे बढ़े प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद हालात खराब होते देखकर सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने बकरीद के मौके पर ऐसी घटनाओं की आशंका जताई थी। इसको लेकर कुछ अलगाववादी नेताओं को नरजबंद भी किया गया था। मुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अपने संगठन जमात-उद-दावा और लश्कर--तैयबा के लिए पैसा जुटा रहा है। इसके लिए वह बकरीद के दिन दी जाने वाली कुर्बानी के बाद मवेशियों की खालों को इकट्ठा करने के लिए सीमा के करीब के इलाकों में अपने आदमियों की तैनाती कर चुका है। पिछले कई महीनों से ऐसी घटना देखने को मिल रही है। श्रीनगर में लगातार पाकिस्तान, आईएसआईएस और लश्कर--तैयबा के झंडे लहराये जा रहे हैं। आज जो झंडे लहराये गये उस पर ऊर्दू में कुछ लिखा हुआ था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय