राहुल के विदेश जाने पर बीजेपी ने ली चुटकी

September 24, 2015 | 05:45 PM | 2 Views
rahul_gandhi_foreign_tour_niharonline

बिहार विधानसभा चुनाव के समय विदेश जाने से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विवादों में घिर गई है। बीजेपी ने राहुल की चुनाव के वक्त विदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से असहज राहुल गांधी को जबरन विदेश भेज दिया गया है। वहीं राहुल के बचाव में आई कांग्रेस ने कहा कि राहुल अमेरिका के ऐस्पन में प्रसिद्ध पत्रकार चार्ली रोज द्वारा 24 से 28 सितंबर तक आयोजित वैश्विक सम्मेलन में शिरकत करने गए हैं।

कांग्रेस ने बीजेपी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान से लोगों का ध्यान हटाने और बिहार चुनाव में हार के डर से झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। हालांकि राहुल की यात्रा पर उलझन की स्थिति तब बढ़ गई जब मंगलवार को सुरजेवाला ने दो विरोधाभासी बयान दिए।पहले तो उन्होंने इसे राहुल की निजी यात्रा बताया और बाद में वैश्विक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अमेरिका जाने का दावा किया।

आपको बता दें बिहार चुनाव 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है ऐसे में जहां सभी पार्टी प्रचार में जुटी है वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष का विदेश जाना सवाल खड़ा कर रहा है। इसी साल अचानक 56 दिनों की लंबी गोपनीय छुट्टी पर जाने के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष को सियासी हमलों का सामना करना पड़ा था। तब भी पार्टी को उनके बचाव में लगातार प्रयास करने पड़े थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय