व्यापमं घोटालाः 40 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

September 24, 2015 | 01:48 PM | 2 Views
Vyapam_case_cbi_raid_up_mp_niharonline

व्‍यापमं घोटाला मामले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। एमपी और यूपी समेत लगभग 40 जगहों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने मध्‍य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्‍जैन, रेवा और जबलपुर में यह कार्रवाई की है। वहीं, सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में कई ठिकानों पर तलाशी ली है।सीबीआई की टीम इस घोटाले से जुड़े कुछ लोग और दस्तावेजों की तलाश कर रही है। इसी को लेकर ये छापेमारी की गई है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के व्यापमं घोटाले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम सामने आया था। विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि खुद शिवराज सिंह चैहान भी इसमें लिप्त हैं। बाद में शिवराज चैहान की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके बाद से ही जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले मामले की जांच के तीसरे दिन ही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मामलों में एफआईआर दर्ज की थी और पांच सदिग्ध मौतों का ब्यौरा भी मांगा। इन प्रकरणों में 160 लोगों को आरोपी बनाया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय