कांग्रेस नेता दिग्विजय ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद बवाल मच गया है। दरअसल इस तस्वीर में आधा चेहरा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का है तो आधा चेहरा एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का है। इस पोस्ट पर लिखा है दोहरा चरित्र-शर्म करो। ट्विटर पर डाली गई इस तस्वीर को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये उन्हें उनके एक दोस्त ने तस्वीर भेजी थी।
इस पोस्ट को देखकर एमआईएम प्रमुख ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने कहा कि भागवत के साथ उनकी तस्वीर लगाना मुसलमानों का अपमान है। ओवैसी ने कहा कि भागवत के साथ मेरी इस तरह की तस्वीर लगाना मेरा अपमान नहीं बल्कि मुसलमानों का अपमान है। इस तरह की बेइज्जती से तो मैं कब्र में जाना ज्यादा पसंद करूंगा। ओवैसी ने कहा कि सोशल फैब्रिक के लिए कांग्रेस खतरा है, ओवैसी नहीं।
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि दिग्विजय सिंह अपना वजूद बचाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने इसे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल बताया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ये कर रहें हैं। कहां लिखा है कि सैद्धांतिक तौर पर कोई बात नहीं कर सकते। सोशल मीडिया का गलत प्रयोग है, इसकी जांच हो।