कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंच गई हैं। सोनिया यहां जिला पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति अनावरण करेंगी। गुरुवार को सोनिया आम लोगों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी।
आपको बता दें कि सोनिया इससे पहले 28 मई को रायबरेली आई थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां वह अनुश्रवण और सर्तकता समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी और स्थानीय मुद्दों पर बात करेंगी।इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा प्रधानमंत्री सड़क योजना होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष यूपीए सरकार के दौरान लाई गई पेयजल योजनाओं के बारे में भी सवाल कर सकती हैं। पिछली बैठक में किसानों को फसल बर्बादी का मुआवजा न मिलने और जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सर्वे न कराए जाने का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ उठाया गया था।