कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान ने देश में हो रहे बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए सनी लियोन को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल आजकल टीवी पर सनी लियोन का एक विज्ञापन दिखाया जा रहा है जिसे लेकर अंजान ने कहा कि सनी लियोन ने कंडोम के जिस विज्ञापन में काम किया है, वह काफी अभद्र है। उसे देखकर इंसान में सेक्सुअलिटी बढ़ती है और उसकी संवेदनाएं घटती हैं। इस विज्ञापन को जिस तरह से फिल्माया गया है, उसपर पर भी अंजान ने सवाल खड़े किए हैं।
अतुल अंजान ने सनी लियोन के साथ-साथ महेश भट्ट पर भी अपना गुस्सा उतारा। उन्होंने कहा कि सनी लियोन विदेश से आईं है, जहां वह पोर्न मूवी में काम करती थी। उसे महेश भट्ट उठाकर ले आए हैं और अब तो वह हमारे देश में हीरोइन बन गई हैं लेकिन उसके विज्ञापन को देखकर लोग भ्रमित हो रहे हैं। उनपर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।अंजान ने कहा कि सनी के इस विज्ञापन को टीवी पर कई बार दिखाया जा रहा है। जिससे इसका असर आम लोगों पर होगा।अंजान का कहना है कि सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन की वजह से देश में रेप बढ़ रहे हैं। इनका मानना है गंदे प्रचार के जरिये देश के युवाओं की सेंसबिलिटी खत्म की जा रही है।